शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन
हावड़ा. पहला अखिल बंगाल शतरंज टूर्नामेंट 2015 का शानदार आयोजन हुआ. इस लड़के और लड़कियों के अंडर-25 शतरंज मुकाबले का आयोजन ग्लोबल चेस इंस्टीट्यूट हावड़ा ने किया था, जिसके अध्यक्ष हिंद रत्न डॉ उमेश कुमार राठी हैं. हावड़ा स्थित सांतरागाठी केदारनाथ इंस्टीट्यूशन में हुए इस दो दिवसीय शतरंज टूर्नामेंट में 200 से अधिक शतरंज के […]
हावड़ा. पहला अखिल बंगाल शतरंज टूर्नामेंट 2015 का शानदार आयोजन हुआ. इस लड़के और लड़कियों के अंडर-25 शतरंज मुकाबले का आयोजन ग्लोबल चेस इंस्टीट्यूट हावड़ा ने किया था, जिसके अध्यक्ष हिंद रत्न डॉ उमेश कुमार राठी हैं. हावड़ा स्थित सांतरागाठी केदारनाथ इंस्टीट्यूशन में हुए इस दो दिवसीय शतरंज टूर्नामेंट में 200 से अधिक शतरंज के खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया.