दंपती ने की आत्महत्या

खड़गपुर. सांकराइल थाना अंतर्गत कुलटीकीटी के आऊयावनी गांव में एक दंपती ने कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली. मृत दंपती का नाम कृष्णा गुटघाई (45) व केदार गुटघाई (50) है. दो दिनों से दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था. झगड़े के दौरान पहले पत्नी कुएं में कूद गयी. पत्नी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 9:05 PM

खड़गपुर. सांकराइल थाना अंतर्गत कुलटीकीटी के आऊयावनी गांव में एक दंपती ने कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली. मृत दंपती का नाम कृष्णा गुटघाई (45) व केदार गुटघाई (50) है. दो दिनों से दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था. झगड़े के दौरान पहले पत्नी कुएं में कूद गयी. पत्नी को बचाने के लिए केदार भी कुएं में कूद गया, जिससे दोनों की डूब कर मौत हो गयी. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. खेत से लापता व्यक्ति का शव बरामदखड़गपुर. बेलदा थाना अंतर्गत चारीग्राम से पुलिस ने एक लापता व्यक्ति का शव बरामद किया. मृतक का नाम मदन दास है. वह दो दिनों से लापता था. स्थानीय लोगों ने सर्वप्रथम शव को देखा तथा इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार की मौतखड़गपुर. नारायणगढ़ थाना अंतर्गत मकरामपुर इलाके में ट्रक के धक्के से एक साइकिल सवार की मौत हो गयी. मृतक का नाम शैलेंद्र माइती है. सड़क पार करते समय ट्रक ने शैलेंद्र को अपनी चपेट में ले लिया. अवैध पटाखे जब्तखड़गपुर. खड़गपुर ग्रामीण थाना अंतर्गत कलाईकुंडा के कागलेच इलाके में स्थित एक दुकान से पुलिस ने भारी मात्रा में पटाखे जब्त किये हैं. पुलिस मामले से जुड़े आरोपियों की तलाश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version