बिछड़े साथी की हुई घर वापसी:फिरहाद हकीम

कोलकाता. राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम का कहना है कि कोलकाता नगर निगम चुनाव में जीते निर्दलीय उम्मीदवार उनके बिछड़े हुए भाई थे. जो चुनाव जीतने के बाद फिर से तृणमूल में शामिल हो गये. यह कदम उठा कर उन्होंने अपने घर वापसी की है. 80 नंबर वार्ड के पार्षद अनवर खान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 10:05 PM

कोलकाता. राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम का कहना है कि कोलकाता नगर निगम चुनाव में जीते निर्दलीय उम्मीदवार उनके बिछड़े हुए भाई थे. जो चुनाव जीतने के बाद फिर से तृणमूल में शामिल हो गये. यह कदम उठा कर उन्होंने अपने घर वापसी की है. 80 नंबर वार्ड के पार्षद अनवर खान के सम्मान में तारातला मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए श्री हकीम ने कहा कि वह अनवर खान को टिकट तो नहीं दिला सके, पर 80 नंबर वार्ड के लोगों ने अपने वोटों से उन्हें कामयाब कर हमारे पास भेज दिया. ऐसा कर इस वार्ड के लोगों ने हम पर एक एहसान किया है. श्री हकीम ने कहा कि निगम चुनाव के समय मेरी स्थिति महाभारत के भीष्म पितामह की तरह थी. शरीर तो कौरवों के साथ था पर दिल में पांडवों के लिए प्यार था. निर्दलीय उम्मीदवार के रुप चुनाव जीत कर अनवर खान ने घर वापसी की है. देर से आये पर दुरुस्त आये हैं, इसकी हमें बेहद खुशी है. इलाके के विकास में अब हम लोग कंधे से कंधा मिला कर काम करेंगे. चुनाव परिणाम ने हमारी जिम्मेदारी बढ़ा दी है. इस वार्ड के लोगों ने जो विश्वास व भरोसा जताया है, उसे हम लोग पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे.