आपस में भिड़े तृणमूल के दो गुट
कोलकाता. इलाका दखल को लेकर बेलियाघाटा इलाके में तृणमूल के दो गुट आपस में भिड़ गये. इस घटना में एक गुट के सदस्य दूसरे पर पथराव व मारपीट की. इस कारण इलाके में काफी देर तक अशांति का माहौल व्याप्त रहा. इस घटना में गुस्से में आकर इलाके की एक बाइक में आग लगाने की […]
कोलकाता. इलाका दखल को लेकर बेलियाघाटा इलाके में तृणमूल के दो गुट आपस में भिड़ गये. इस घटना में एक गुट के सदस्य दूसरे पर पथराव व मारपीट की. इस कारण इलाके में काफी देर तक अशांति का माहौल व्याप्त रहा. इस घटना में गुस्से में आकर इलाके की एक बाइक में आग लगाने की भी खबर है. पुलिस ने इस मामले में गौरव नामक एक युवक को रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार किया है. घटना के बाद से इलाके में दहशत व्याप्त है.