दीवार तोड़ कर दुकान से लाखों का मोबाइल ले भागे चोर
कोलकाता: मध्य कोलकाता के अम्हस्र्ट स्ट्रीट में एक बंद दुकान के अंदर से लाखों रुपये का मोबाइल लेकर चोर भाग गये. दुकान के अंदर घुसने के पहले चोरों ने उसके एक साइड की 10 इंच दीवार तोड़ी, फिर उसके अंदर घुस कर 10 से 15 कीमती मोबाइल लेकर भाग गये. घटना अम्हस्र्ट स्ट्रीट व सुकियस […]
कोलकाता: मध्य कोलकाता के अम्हस्र्ट स्ट्रीट में एक बंद दुकान के अंदर से लाखों रुपये का मोबाइल लेकर चोर भाग गये. दुकान के अंदर घुसने के पहले चोरों ने उसके एक साइड की 10 इंच दीवार तोड़ी, फिर उसके अंदर घुस कर 10 से 15 कीमती मोबाइल लेकर भाग गये. घटना अम्हस्र्ट स्ट्रीट व सुकियस स्ट्रीट क्रॉसिंग के पास स्थित एक दुकान में घटी. दुकान के मालिक के परिवार ने अम्हस्र्ट स्ट्रीट थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है.
दुकान के मालिक गुलाब चंद्र जयसवाल के बेटे राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि रविवार का दिन होने के कारण दुकान में सुबह में सफाई का काम चल रहा था. इसके बाद ताला लगा कर सभी लोग घर चले गये. सोमवार सुबह जब वे दुकान आये तो एक छोर का दीवार टूटा पाया. बाहर शटर पुरी तरह से सुरक्षित रूप से बंद था. अम्हस्र्ट स्ट्रीट थाने की पुलिस को सूचना देकर वे दुकान का शटर खोलकर वे अंदर घुसे तो 10 से 15 मोबाइल गायब देखा. इसके अलावा कैश बॉक्स से कुछ नगदी रुपये भी गायब थे. प्राथमिक जांच में पुलिस का कहना है कि जितने छोटे जगह से दुकान के अंदर प्रवेश किया गया, उससे लगता है कि चोर अपने साथ किसी बच्चे को साथ लाये होंगे.
अम्हस्र्ट स्ट्रीट थाने की पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. लोगों का कहना है कि जिस दुकान में चोरी हुई है, उसके पास में एक सरकारी बैंक की शाखा है. अगर इस बैंक के आसपास कुछ इस तरह के वारदात को अंजाम देने की कोशिश होती तो एक बड़ी घटना घट सकती थी. इस दुकान में 10 वर्ष पहले भी दुकान के मालिक को रिवॉल्वर दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. उस मामले में भी पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी थी. रविवार की घटना के बाद से इलाके के लोगों में पुलिस के प्रति नाराजगी है.