बीएसएफ ने जब्त किया एक किलो स्वर्णाभूषण
कोलकाता: बीएसएफ की 01 बटालियन ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए उत्तर 24 परगना के भारत-बांग्लादेश सीमा इलाके से एक किलो सोने के गहने जब्त कर लिये. घटना रविवार दोपहर की है. मयसीमपुर सीमा आउट पोस्ट पर तैनात बीएसएफ की एक विशेष टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर तस्करों को पकड़ने के लिए […]
कोलकाता: बीएसएफ की 01 बटालियन ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए उत्तर 24 परगना के भारत-बांग्लादेश सीमा इलाके से एक किलो सोने के गहने जब्त कर लिये. घटना रविवार दोपहर की है. मयसीमपुर सीमा आउट पोस्ट पर तैनात बीएसएफ की एक विशेष टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर तस्करों को पकड़ने के लिए एक विशेष अभियान चलाया.
बीएसएफ की टुकड़ी को सामने देख एक व्यक्ति प्लास्टिक का एक बैग फेंक कर भाग निकला. बैग की तलाशी लेने पर उसमें से सोने के विभिन्न गहने बरामद हुए, जिसका वजन लगभग एक किलो था. ये गहने बांग्लादेश से भारत लाये जा रहा थे. बीएसएफ ने इन गहनों को कस्टम विभाग के हवाले कर दिया है.
16 किलो गांजा जब्त
खुफिया सूचना के आधार पर छापा मार कर बीएसएफ ने मुर्शिदाबाद जिले में भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके से 16 किलो गांजा जब्त किया. घटना शनिवार देर रात की है. शनिवार रात लगभग ग्यारह बजे साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ की 43वीं बटालियन के जवानों ने मौलापाड़ा सीमा आउट पोस्ट इलाके में एक विशेष अभियान चलाया. अभियान के दौरान भारत-बांग्लादेश सीमा के पास बीएसएफ की टुकड़ी को देख कर एक संदिग्ध व्यक्ति एक बड़ा सा थैला फेंक कर भाग निकला. तलाशी में उस थैले से 16 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसे बीएसएफ ने स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ इस वर्ष अब तक 307 किलो से अधिक गांजा जब्त कर चुकी है एवं पांच गांजा तस्कर इस दौरान पकड़े गये हैं.