19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्‍चिम बंगाल : लोकल ट्रेन में गैंगवार, 20 घायल, दो की हालत गंभीर

कोलकाता : पश्‍चिम बंगाल केटीटागढ स्टेशनके पास एक पैसेंजर ट्रेन के डिब्बे में बम धमाका हुआ है. सियालदाह-कृष्‍णनगर लोकलपैसेंजर ट्रेन में यह धमाका किया गया है. घटना आज सुबह 3:55 बजे की है, जिस वक्त ट्रेन के डिब्बे में बम का धमाका किया गया उस वक्त उसमें यात्री मौजूद थे. यह एक देसी बम बताया […]

कोलकाता : पश्‍चिम बंगाल केटीटागढ स्टेशनके पास एक पैसेंजर ट्रेन के डिब्बे में बम धमाका हुआ है. सियालदाह-कृष्‍णनगर लोकलपैसेंजर ट्रेन में यह धमाका किया गया है. घटना आज सुबह 3:55 बजे की है, जिस वक्त ट्रेन के डिब्बे में बम का धमाका किया गया उस वक्त उसमें यात्री मौजूद थे. यह एक देसी बम बताया जा रहा है.

इस घटना में डिब्बे में मौजूद 20 लोग घायल हो गये हैं जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. बताया जा रहा है कि यह दो गुटों में हुयी रंजिश का नतीजा है. टीवी रिपोर्ट की माने तो दो बदमाश ग्रुप के बीच यह बमबारी हुयी.

पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ आर एन महापात्रा ने कहा कि ट्रेन तडके तीन बजकर 20 मिनट पर सियालदाह स्टेशन से रवाना हुई और तडके तीन बजकर 55 मिनट पर टीटागढ पहुंची. टीटागढ स्टेशन में एक व्यक्ति के ट्रेन में सवार होते ही विस्फोट हो गया. उन्होंने बताया कि 14 घायलों में से सात को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि सात अन्य को एक निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कडी कर दी गई है.

ऐसा प्रतीत होता है कि यह घटना गुटों की प्रतिद्वंद्विता का परिणाम है. सियालदाह मुख्य खंड में रेल सेवाएं सामान्य हैं. रेलवे पुलिस घटना की जांच कर रही है जो कि एक क्रूड बम विस्फोट का मामला प्रतीत होता है.

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता एसएन सिंह ने कहा कि बंगाल में किसी भी केस को ईमानदारी से हैंडल नहीं किया जाता है. इस घटना की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि कैसे दो बदमाश ग्रुप सुबह के वक्त ट्रेन में सवार हो गये और एक दूसरे पर बम-बारी शुरू कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें