15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता में लोकल ट्रेन की बॉगी में विस्फोट, 20 जख्मी, हेल्पलाइन नंबर चालू

-जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 23503076 हुआ चालू विकास गुप्ता कोलकाता : कोलकाता में मंगलवार सुबह एक लोकल ट्रेन के कमरे में अचानक तीव्र विस्फोट होने की खबर है. ट्रेन सुबह 3.20 के करीब सियालदह स्टेशन से कृष्णनगर जाने के लिए खुली थी. सुबह 3.55 बजे के करीब जैसे ही ट्रेन टीटागढ़ स्टेशन से बैरकपुर […]

-जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 23503076 हुआ चालू

विकास गुप्ता

कोलकाता : कोलकाता में मंगलवार सुबह एक लोकल ट्रेन के कमरे में अचानक तीव्र विस्फोट होने की खबर है. ट्रेन सुबह 3.20 के करीब सियालदह स्टेशन से कृष्णनगर जाने के लिए खुली थी. सुबह 3.55 बजे के करीब जैसे ही ट्रेन टीटागढ़ स्टेशन से बैरकपुर स्टेशन जाने के लिए खुली और कुछ दूर पहुंचते ही उसके पांच नंबर बॉगी में एक जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके में ट्रेन में मौजूद 20 यात्री जख्मी हो गये, इसमें छह लोगों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. धमाका इतना तेज था कि एक युवक का हाथ शरीर से अलग हो गया. इस मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है.

धमाके की तीव्रता के कारण एक यात्री चलती ट्रेन से छिटक कर बाहर जा गिरा. वहीं तीन जख्मी यात्री ट्रेन से जान बचाने के लिए कूद पड़े. कुछ यात्री ट्रेन के अंदर ही बेहोश हो गये. इस धमाके की आवाज सुनते ही चालक ने ट्रेन रोका. सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. ट्रेन में सफर कर रहे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन में सवार कुछ बदमाश आपस में उलझ गये थे. इसमें एक के पास प्लास्टिक के बैग में विस्फोटक था. दोनों में कहासुनी इतनी बढ़ गयी कि एक बदमाश ने उस प्लास्टिक से निकाल कर दूसरे के उपर बम फेंक दिया. जिससे धमाका हुआ और यात्रियों को चोटें आयीं.

वहीं, इस घटना पर सियालदह शाखा की डीआरएम जया वर्मा सिंह ने बताया कि विस्फोट में घायल सभी यात्रियों को सियालदह के बीआर सिंह व आरजीकर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घायल 20 लोगों में छह की हालत काफी गंभीर है, अस्पताल के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा है. विस्फोट को लेकर उन्होने कहा कि ट्रेन के अंदर दो बदमाशों के बीच आपसी लड़ाई में इस तरह की घटना घटी. रेल पुलिस ने विस्फोट में घायल रागा दास नामक एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, उसी का हाथ शरीर से अलग हुआ है. घटना के बाद ट्रेन को नारकेलडांगा कारशेड में भेज दिया गया है. उसकी फॉरेंसिक जांच करायी जायेगी. ट्रेन में इस तरह के विस्फोट की घटना के बाद यात्रियों की सुरक्षा में फिर से सवाल खड़े हो रहे है.

विस्फोट में गंभीर रूप से घायल यात्रियों के नाम

1: संजय पाल

2: राजा दास

3: अलोक सील

4: मोहम्मद मुख्तार

5: उत्तम चक्रवर्ती

6: नंदा कुमार देवी

विस्फोट में जख्मी यात्रियों के नाम

7: सुभेंदु बनर्जी

8: सुजय पाल

9: सुजीत पाल

10: एसएम इस्माइल

11: अतिकुल मल्लिक

12: जहां बेगम

13: राजा घोष

14: अभिजीत पाल

15: संतोष कुमार सिंह

इस घटना में अन्य पांच यात्रियों का नाम पता नहीं चल सका है, वे इस घटना में बेहोश हो गये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें