जलजमाव से निपटने की तैयारी का जायजा ले रहे हैं नये मेयर परिषद सदस्य

कोलकाता. मंगलवार को मेयर शोभन चटर्जी ने कोलकाता नगर निगम के मेयर परिषद सदस्यों के विभागों का एलान कर दिया. पिछले बोर्ड में जो मेयर परिषद थे, उनके विभागों में कोई खास तब्दीली नहीं हुई है, केवल तारक सिंह को मार्केट के बजाय निकासी विभाग सौंपा गया है. बरसात का मौसम शुरू होने वाला है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 9:05 PM

कोलकाता. मंगलवार को मेयर शोभन चटर्जी ने कोलकाता नगर निगम के मेयर परिषद सदस्यों के विभागों का एलान कर दिया. पिछले बोर्ड में जो मेयर परिषद थे, उनके विभागों में कोई खास तब्दीली नहीं हुई है, केवल तारक सिंह को मार्केट के बजाय निकासी विभाग सौंपा गया है. बरसात का मौसम शुरू होने वाला है. बरसात में महानगर में जलजमाव की समस्या बहुत पुरानी है. इस वर्ष इस समस्या से निपटने के लिए निगम कितना तैयार है, श्री सिंह ने जिम्मेदारी संभालते ही उसका जायजा लेना शुरू कर दिया है. श्री सिंह ने बताया कि अभी कुछ ही देर पहले उन्होंने इस विभाग की जिम्मेदारी संभाली है. यहां के कामकाज को समझने में उन्हें थोड़ा समय लगेगा, पर वह कोशिश करेंगे कि शहरवासियों को इस बार जलजमाव की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. इसके लिए उन्होंने सभी से सहयोग मांगा है.

Next Article

Exit mobile version