बम निर्माण जैसे बन गया है राज्य का कुटीर उद्योग : सूर्यकांत
कोलकाता. पूरे राज्य में अराजकता की स्थिति बनी हुई है. राज्य में गुटों के बीच झड़प और विस्फोट की घटनाओं को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे बम निर्माण ही राज्य का लघु और कुटीर उद्योग बन गया है. यह आरोप माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने मंगलवार को लगाया. मंगलवार को तड़के […]
कोलकाता. पूरे राज्य में अराजकता की स्थिति बनी हुई है. राज्य में गुटों के बीच झड़प और विस्फोट की घटनाओं को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे बम निर्माण ही राज्य का लघु और कुटीर उद्योग बन गया है. यह आरोप माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने मंगलवार को लगाया. मंगलवार को तड़के अप कृष्णनगर लोकल ट्रेन में विस्फोट मामले में कई लोग घायल हो गये हैं. इनमें कुछ का इलाज बीआर सिंह अस्पताल में भी चल रहा है. मिश्रा घायलों की स्थिति का जायजा लेने अस्पताल पहुंचे थे. घायलों की स्थिति की जानकारी के लिए उन्होंने चिकित्सकों से बात की. वापस लौटने के क्रम में वे संवाददाताओं से मुखातिब हुए और इस घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने आरोप लगाया कि हाल ही में पिंगला में हुए विस्फोट सटीक जांच नहीं हो रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नेतृत्व वाली तृणमूल सरकार हर घटनाओं को छोटा ही मानती है. इस बाबत तृणमूल खेमे से ऐसे कई बयानबाजी किये जाते हैं जो स्वीकार योग्य नहीं है. यही वजह है कि वामपंथी पिंगला कांड की जांच अदालत में निगरानी में कराये जाने की मांग कर रहे हैं. लोकल ट्रेन में विस्फोट वाली घटना रेलवे के क्षेत्र में आती है, अत: इस मामले की जांच केंद्रीय स्तर पर होनी चाहिए व जांच में राज्य पुलिस की भी पूरी मदद मिलनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में असामाजिक तत्वों के लोगों को बढ़ावा मिल रहा है. वर्चस्व कायम करने के लिए गुटों के बीच झड़प की घटनाएं बढ़ती जा रही है. लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गये हैं. ऐसे में उन्होंने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की है.