महिला को पेड़ से बांध कर पीटा (फो 4)
पुलिस ने पहुंच कर बचायी जान हुगली. गोघाट थाना क्षेत्र के किशनगंज इलाके की एक गृहिणी को गांववालों ने पेड़ से बांध कर पीटा. पुलिस ने पहुंच कर उसकी जान बचायी और उसे स्थानीय एक अस्पताल में भरती कराया. घटना सोमवार शाम की है. पीडि़त महिला का नाम रीना बक्शी है. पीडि़त महिला की ओर […]
पुलिस ने पहुंच कर बचायी जान हुगली. गोघाट थाना क्षेत्र के किशनगंज इलाके की एक गृहिणी को गांववालों ने पेड़ से बांध कर पीटा. पुलिस ने पहुंच कर उसकी जान बचायी और उसे स्थानीय एक अस्पताल में भरती कराया. घटना सोमवार शाम की है. पीडि़त महिला का नाम रीना बक्शी है. पीडि़त महिला की ओर से थाने में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है. हालांकि पुलिस ने अपनी ओर से मामले कि पड़ताल शुरू कर दी है.थाना प्रभारी अमलेंदु विश्वास ने बताया कि पीडि़त महिला साहेब मल्लिक नामक एक युवक के साथ कुछ दिनों पहले भाग गयी थी. अचानक वह कल अपने घर पर लौटी. इसके बाद गहने व कपड़े लेकर भागने कि कोशिश कर रही थी, तभी गांववालों ने उसे पकड़ कर पेड से बांध दिया और पिटाई करने लगे. खबर पाकर पुलिस पहुंची और घायल अवस्था में उसे आरामबाग महकमा अस्पताल में भरती कराया. आरोप है कि रीना का इलाके के दो युवकों साहेब मालिक व देवी घोष के साथ अवैध संबंध था. अपने पति विश्वजीत बक्शी से झगड़ कर छह महीने पहले वह तारकेश्वर के चापाडांगा नामक स्थान पर साहेब के साथ भाग गयी थी. उसके पति ने इस मामले में गांव की पंचायत में शिकायत की, जिसके बाद गांववासियों ने आरोपी महिला को गांव से निकाल दिया था. इस घटना के बाद से रीना अपने पिता के घर पश्चिम मेदिनीपुर के चंद्रकोना थाना इलाके के श्रीनगर में रह रही थी. सोमवार की शाम दोबारा वह अपने पति के घर गोघाट के किशनगंज इलाके पहुंची और गहने तथा कपड़े लेकर भाग रही थी, तभी गांववालों ने उसको पेड़ से बांध कर पीटा.