अपोलो ने मनाया मदर्स दिवस
कोलकाता. अपोलो ग्लेनिगल्स अस्पताल, कोलकाता केवल रोगियों को सेवा ही नहीं बल्कि अपने सामाजिक दायित्वों का भी पालन करता आ रहा है. इस के तहत अपोलो ने कुछ माताओं को आमंत्रित कर मदर्स डे मनाया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया साथ ही माताओं को उनके कार्यों और मातृथ्व के बारे में […]
कोलकाता. अपोलो ग्लेनिगल्स अस्पताल, कोलकाता केवल रोगियों को सेवा ही नहीं बल्कि अपने सामाजिक दायित्वों का भी पालन करता आ रहा है. इस के तहत अपोलो ने कुछ माताओं को आमंत्रित कर मदर्स डे मनाया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया साथ ही माताओं को उनके कार्यों और मातृथ्व के बारे में समझाया गया. डॉ रूपाली बसु ने बताया कि कैसे उन्हें फीट और स्वस्थ रहना है क्योंकि माताओं पर पूरे परिवार का बोझ होता है इसलिए उन्हें परिवार को स्वस्थ और सुखी रखने में अहम भूमिका होती है.