कृष्णानगर लोकल विस्फोट में तीन और गिरफ्तार
कोलकाता. मंगलवार तड़के टीटागढ़ स्टेशन पर सियालदह-कृष्णानगर लोकल ट्रेन में हुए विस्फोट मामले में देर रात पुलिस ने छापामारी कर के तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों के नाम काला भोला उर्फ भोला चौधरी (25), सद्दाम हुसैन (23) और राहुल दास (27) हैं. तीनों को बैरकपुर के टीटागढ़ इलाके से गिरफ्तार किया गया. घटना […]
कोलकाता. मंगलवार तड़के टीटागढ़ स्टेशन पर सियालदह-कृष्णानगर लोकल ट्रेन में हुए विस्फोट मामले में देर रात पुलिस ने छापामारी कर के तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों के नाम काला भोला उर्फ भोला चौधरी (25), सद्दाम हुसैन (23) और राहुल दास (27) हैं. तीनों को बैरकपुर के टीटागढ़ इलाके से गिरफ्तार किया गया. घटना के 20 घंटे के अंदर तीनों की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है. बताया जाता है कि घटना के बाद राजा दास के साथ जो दूसरा नाम सामने आ रहा था वह काला भोला उर्फ भोला चौधरी ही था. बताया जाता है कि घटना के बाद रेलवे राजकीय पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल और बैरकपुर कमिश्नरेट ने बैरकपुर के विभिन्न स्थानों पर छापामारी की.