खुले आसमान के नीचे आये पुलिस अधिकारी
कोलकाता: महानगर समेत देशभर के विभिन्न शहरों में हुए भूकंप के झटके का आतंक लालबाजार के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों में भी देखा गया. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक भूकंप की जानकारी के बाद अधिकतर दफ्तरों से आइपीएस अधिकारी निकल कर बाहर खुले आसमान के नीचे आ गये. लालबाजार में सिर्फ कंट्रोल रूम की बात करें तो […]
कोलकाता: महानगर समेत देशभर के विभिन्न शहरों में हुए भूकंप के झटके का आतंक लालबाजार के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों में भी देखा गया. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक भूकंप की जानकारी के बाद अधिकतर दफ्तरों से आइपीएस अधिकारी निकल कर बाहर खुले आसमान के नीचे आ गये. लालबाजार में सिर्फ कंट्रोल रूम की बात करें तो इस विभाग को छोड़कर बाकी सभी विभागों में काम कर रहे पुलिस वाले भी खुले आसमान के नीचे आ गये.
तकरीबन एक बजे तक सभी अधिकारियों के अलावा पुलिस कर्मी फिर से अपने दफ्तर में लौट कर काम शुरू किया. इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना था कि भूकंप के दौरान पुलिस सभी नागरिकों को सुरक्षित जगह पर खुले आसमान के नीचे खड़े हो जाने की सलाह देती है. भूकंप में खुद अगर पुलिस इस फॉमरूले पर ना चले तो आम नागरिक कैसे इसे मानेंगे, इसके कारण पुलिस कर्मियों को भी दफ्तरों से खुले आसमान के नीचे बुला लिया गया.
महानगर की दो इमारतों में दिखीं दरारें
मंगलवार को भूकंप के कारण महानगर की दो में इमारतों में दरारें देखी गयीं. पहली दरार एसएन बनर्जी रोड में स्थित त्रण भवन में देखी गयी. तालतल्ला इलाके में स्थित इस इमारत में एक पीलर में दो जगहों पर दरारें देखी गयीं.
दरार की दूसरी घटना अम्हस्र्ट स्ट्रीट इलाके के विवेकानंद रोड स्थित एक सरकारी बैंक में देखी गयी. यहां भूकंप के कारण पहले तल्ले में स्थित खिड़की की कारनिश का एक हिस्सा टूट कर नीचे गिर पड़ा, हालांकि इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है.