बांग्लादेश दौरे पर पीएम के साथ जायेंगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच दूरियां कम होती जा रही हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण को स्वीकारते हुए उनके साथ बांग्लादेश का दौरा करने का फैसला किया है. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आगामी छह व सात जून को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 7:15 AM
कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच दूरियां कम होती जा रही हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण को स्वीकारते हुए उनके साथ बांग्लादेश का दौरा करने का फैसला किया है.
राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आगामी छह व सात जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे के समय मुख्यमंत्री भी उनके साथ रहेंगी. गौरतलब है कि नौ मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर बंगाल आये थे और महानगर में स्थित नजरूल मंच के ग्रीन रूम में उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ एकांत में बैठक की थी.
इस बैठक में प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को उनके बांग्लादेश दौरे में साथ जाने का आग्रह किया था, जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया है. मुख्यमंत्री ने उनसे कहा था कि जून महीने के प्रथम सप्ताह में दौरा होने की वजह से वह इस दौरे पर जा सकती हैं, क्योंकि इस समय उनका कोई खास कार्यक्रम नहीं है. गौरतलब है कि जुलाई महीने में मुख्यमंत्री लंदन दौरे पर जा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस दौरे पर एक साथ जाने की वजह से तीस्ता समझौता व छिटमहल की समस्या का समाधान होने के आसार दिख रहे हैं. छिटमहल व सीमा क्षेत्रों में सीमांत रेखा बनाने पर केंद्र सरकार ने विधेयक पेश किये हैं और इसे अब लागू करने की प्रक्रिया शुरू करनी बाकी है.
बताया जाता है कि दोनों देशों के बीच तीस्ता जल बंटवारे, तटीय नौवहन समेत कई मुद्दों पर समझौता होने की उम्मीद है. इधर, मोदी के दौरे को लेकर दोनों देशों के विदेश, वित्त, गृह, जल संसाधन मंत्रलय के अधिकारी एजेंडा बनाने के काम में लगे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version