ट्रेन में धमाका 20 लोग घायल
कोलकाता: मंगलवार तड़के सियालदह-कृष्णानगर लोकल बम धमाके से दहल उठी. ट्रेन टीटागढ़ स्टेशन से बैरकपुर के लिए रवाना हो रही थी, तभी इंजन से पांचवीं बोगी में एक तेज धमाका हुआ. विस्फोट से 20 लोग घायल हो गये. घायलों में छह की हालत गंभीर है. गंभीर रूप से घायलों में मुख्य आरोपी राजा दास (21) […]
कोलकाता: मंगलवार तड़के सियालदह-कृष्णानगर लोकल बम धमाके से दहल उठी. ट्रेन टीटागढ़ स्टेशन से बैरकपुर के लिए रवाना हो रही थी, तभी इंजन से पांचवीं बोगी में एक तेज धमाका हुआ. विस्फोट से 20 लोग घायल हो गये. घायलों में छह की हालत गंभीर है. गंभीर रूप से घायलों में मुख्य आरोपी राजा दास (21) भी है. धमाके में राजा का एक हाथ उड़ गया है. घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के अनुसार, तड़के 3.20 बजे 31811 अप सियालदह-कृष्णानगर लोकल सियालदह से रवाना हुई. टीटागढ़ स्टेशन पर कुछ देर रुकने के बाद ट्रेन बैरकपुर के लिए रवाना ही हुई थी कि ट्रेन के बीच वाली बोगी में जोरदार धमाका हुआ. इंजन से पांचवीं बोगी (इआर10983) में हुए धमाके के बाद कई यात्री घायल हो गये. अन्य बोगियों में बैठे यात्री जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से नीचे कूदने लगे. बताया जाता है कि धमाका तड़के 3.55 बजे हुआ. ट्रेन टीटागढ़ स्टेशन से रवाना हुई थी. लिहाजा ट्रेन की रफ्तार कम थी. धमाके वाली बोगी में यात्र कर रहे चकदह निवासी सपन राय ने बताया कि टीटागढ़ स्टेशन से रवाना होते ही ट्रेन में जोरदार धमाका हुआ. ट्रेन में चीख-पुकार मच गयी. कई यात्रियों को मैंने ट्रेन से नीचे कूदते भी देखा. रेलवे राजकीय पुलिस के आइजी एमके सिंह ने कहा कि घटना टीटागढ़ इलाके के दो गुटों के आपसी रंजिश का नतीजा है. बताया जाता है कि राजा और भोला दास नामके दो लोगों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. पहले हाथापाई हुई. बाद में बम फेंका गया. धमाके में मुख्य आरोपी राजा दास का एक हाथ उड़ गया है.
घटना के संबंध में सियालदह रेल मंडल प्रबंधक जया सिन्हा बर्मा ने बताया कि अप सियालदह-कृष्णानगर की बोगी संख्या इआर10983 जिसमें मंगलवार सुबह ब्लास्ट की घटना हुई है, को नारकेलडांगा कॉरशेड में भेज दिया गया है. आरपीएफ, जीआरपी और फॉरेंसिक टीम के अधिकारी बोगी की जांच पड़ताल करेंगे और घटना की तह तक जाने की कोशिश करेंगे. घायलों से मिली जानकारी के अनुसार तो यही लगता है कि घटना की मुख्य वजह दो गुटों की आपसी रंजिश है.
महाप्रबंधक ने किया मौके का मुआयना, घायलों से मिले : घटना के बाद पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता टीटागढ़ स्टेशन पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. इसके बाद उन्होंने नारकेलडांगा कारशेड जाकर दुर्घटनाग्रस्त बोगी का निरीक्षण किया और फिर बीआर सिंह रेलवे अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना. महाप्रबंधक ने घटना में गंभीर रूप से घालय लोगों को रेलवे की तरफ से 15 हजार रुपये, जबकि मामूली घायलों को पांच-पांच हजार रुपये देने की बात कही. श्री गुप्ता ने बताया कि घटना में 20 लोग घायल हुए हैं, इनमें से गंभीर रूप से घालय 6 लोगों का इलाज बीआर सिंह रेलवे अस्पताल में चल रहा है.
तीन गिरफ्तार: घटना के सिलसिले में पुलिस ने काला भोला उर्फ भोला चौधरी (25), सद्दाम हुसैन (23) और राहुल दास (27) को गिरफ्तार किया है. तीनों को टीटागढ़ से गिरफ्तार किया गया. घटना के 20 घंटे के अंदर तीनों की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है. बताया जाता है कि घटना के बाद राजा दास के साथ जो दूसरा नाम सामने आ रहा था वह काला भोला उर्फ भोला चौधरी ही था. बताया जाता है कि घटना के बाद रेलवे राजकीय पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल और बैरकपुर कमिश्नरेट ने बैरकपुर के विभिन्न स्थानों पर छापामारी की.
ये हुए हैं घायल
गंभीर हालत में जख्मी लोगों को सियालदह के बीआर सिंह अस्पताल में भरती कराया गया है. गंभीर रूप से घायलों में राजा दास (21) निवासी रेलवे क्वार्टर टीटागढ़, सपन राय (35) निवासी नलो कॉलोनी- सिमुरी चकदह, नंदा कुमारी देवी (50) निवासी चांपदानी वैद्यवाटी भद्रेश्वर, उत्तम चक्रवर्ती (54) निवासी नासरा कॉलोनी-रानाघाट, मोहम्मद मुख्तार (50) निवासी बरुई पाड़ा जगदल और अशोक सील (23) निवासी पायराडागा, रानाघाट शामिल हैं. विस्फोट में मामूली रूप से जख्मी यात्रियों राजा घोष,अभिजीत पाल, शुभेंदू बनर्जी, सुजय पाल, एसएम इस्माइल, सुजीत पाल, अतिकुल मल्लिक, सारा बेगम, संतोष सिंह को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया.