हावड़ा में पूल कार बंद

हावड़ा : जिला परिवहन विभाग से पूल कार को परमिट नहीं दिये जाने के विरोध में हावड़ा पूल कार एसोसिएशन ने बुधवार से पूल कार सेवा बंद कर दी. पूल कार के बंद होने से सिर्फ छात्र–छात्रएं ही नहीं, बल्कि उनके अभिभावक भी खासे परेशान रहे.... खासकर नौकरी पेशा दंपती को अधिक परेशानी का सामना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2013 3:01 AM

हावड़ा : जिला परिवहन विभाग से पूल कार को परमिट नहीं दिये जाने के विरोध में हावड़ा पूल कार एसोसिएशन ने बुधवार से पूल कार सेवा बंद कर दी. पूल कार के बंद होने से सिर्फ छात्रछात्रएं ही नहीं, बल्कि उनके अभिभावक भी खासे परेशान रहे.

खासकर नौकरी पेशा दंपती को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा. हावड़ा पूल कार एसोसिएशन के सदस्य अभिजीत घोष ने बताया कि जिला परिवहन विभाग से बारबार आवेदन किये जाने के बावजूद उनलोगों को परमिट नहीं मिल रहा है. ट्रैफिक सार्जेट पूल कार को रोक देते हैं और 2000 रुपये जुर्माना वसूलते हैं.

इससे नुकसान होने के साथसाथ बच्चों को छोड़ने पहुंचाने में विलंब भी होता है. वहीं, बाली पूलकार एसोसिएशन के सदस्य मदन जाना ने बताया कि पूलकार सेवा फिलहाल बंद रहेगा. परिवहन विभाग के साथ बैठक की जा रही है, लेकिन अंतिम निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है.