profilePicture

128 लोगों ने किया रक्तदान

कोलकाता. श्री नींबूतल्ला भवन ट्रस्ट और सहयोगी संस्था नींबूतल्ला स्पोर्टिंग क्लब ने रविवार को अपने पंचम रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शोभाराम बैशाख स्ट्रीट स्थित ट्रस्ट भवन में आयोजित कार्यक्रम में 128 लोगों ने रक्तदान किया. मदन गोपाल-सुरेश कुमार झवर ने अपने माता- पिता स्व. भंवरी देवी झवर व स्व. लक्ष्मी नारायण झवर की स्मृति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 9:05 PM

कोलकाता. श्री नींबूतल्ला भवन ट्रस्ट और सहयोगी संस्था नींबूतल्ला स्पोर्टिंग क्लब ने रविवार को अपने पंचम रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शोभाराम बैशाख स्ट्रीट स्थित ट्रस्ट भवन में आयोजित कार्यक्रम में 128 लोगों ने रक्तदान किया. मदन गोपाल-सुरेश कुमार झवर ने अपने माता- पिता स्व. भंवरी देवी झवर व स्व. लक्ष्मी नारायण झवर की स्मृति में यह आयोजन किया. उदघाटनकर्ता बुलाकी दास भैया, समारोह अध्यक्ष केएल माहेश्वरी, विशिष्ट अतिथि प्रकाश दम्मानी, ट्रस्ट के सभापति मूलचंद राठी, क्लब सभापति पुरुषोत्तम मीमानी, ट्रस्ट व क्लब मंत्री सुरेंद्र कुमार मूंधड़ा, शिविर के संयुक्त संयोजक नंदकिशोर सादानी, मनमोहन मूंधड़ा व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने समारोह को मार्गदर्शन प्रदान किया. इंद्रकुमार मोहता, किशनगोपाल मालू, नारायण दास डागा, रमेश कुमार लाखोटिया, श्यामसुंदर भैया, गणेशदास सादानी, जानकीदास मूंधड़ा, कन्हैयालाल मूंधड़ा, जय किशन झवर, किशन गोपाल मोहता, महेश मीमानी, संजय नोपानी, ईश्वरचंद बिहाणी, गोपी मूंधड़ा, किशन मूंधड़ा व राजेश पचीसिया ने आयोजन की सफलता में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.

Next Article

Exit mobile version