-पोस्ता के शिव तल्ला स्ट्रीट इलाके में साड़ी दुकान में चोरी -2.85 लाख रुपये नकदी भी चुराये -दुकान के मालिक ने पोस्ता थाने में दर्ज करायी शिकायतकोलकाता. एक साड़ी दुकान से लाखों की नगदी व साडि़यां लेकर चोर भाग निकले. घटना पोस्ता इलाके के शिव तल्ला स्ट्रीट की है. पीडि़त दुकान के मालिक का नाम रविकांत त्रिपाठी (44) है. वह हावड़ा के शिवपुर के रहनेवाला है. शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि 11 मई की रात 10 बजे उन्होंने दुकान बंद की थी और घर के लिए रवाना हो गये थे. मंगलवार सुबह दुकान खोले तो अंदर का सारा माल बिखरा हुआ पाया. अंदर तिजोरी से 2.85 लाख रुपये नकदी गायब थे. साडि़यों की जांच करने पर 2.5 लाख रुपये की साडि़यां भी गायब मिलीं. इसके बाद उन्होंने सारी घटना की जानकारी पोस्ता थाने के अधिकारियों को दी. पुलिस ने वहां पहुंच कर शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस का कहना है कि दुकान के आस-पास सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से वारदात के दिन वहां रात को आवाजाही करनेवालों की जांच कर चोर तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. पोस्ता इलाके में लगातार चोरी की घटनाओं से इलाके के व्यापारी गुस्से में हैं.
Advertisement
2.5 लाख की साडि़यां ले गये चोर
-पोस्ता के शिव तल्ला स्ट्रीट इलाके में साड़ी दुकान में चोरी -2.85 लाख रुपये नकदी भी चुराये -दुकान के मालिक ने पोस्ता थाने में दर्ज करायी शिकायतकोलकाता. एक साड़ी दुकान से लाखों की नगदी व साडि़यां लेकर चोर भाग निकले. घटना पोस्ता इलाके के शिव तल्ला स्ट्रीट की है. पीडि़त दुकान के मालिक का नाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement