सीएम के निर्देश पर घायल महिला हुई अस्पताल में भरती
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक घायल महिला की मदद के लिए हाथ बढ़ाया. मुख्यमंत्री के निर्देश पर घायल महिला को महानगर स्थित सीएमआरआइ हॉस्पिटल में भरती कराया गया है. गौरतलब है कि बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपना झाड़ग्राम दौरा खत्म कर राष्ट्रीय राजमार्ग छह से कोलकाता वापस लौट रही थीं. उसी समय, उन्होंने […]
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक घायल महिला की मदद के लिए हाथ बढ़ाया. मुख्यमंत्री के निर्देश पर घायल महिला को महानगर स्थित सीएमआरआइ हॉस्पिटल में भरती कराया गया है. गौरतलब है कि बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपना झाड़ग्राम दौरा खत्म कर राष्ट्रीय राजमार्ग छह से कोलकाता वापस लौट रही थीं. उसी समय, उन्होंने पांशकुड़ा के पास देखा कि एक महिला व उसकी बेटी दुर्घटना में घायल पड़े हैं और उनकी कोई मदद नहीं कर रहा. मुख्यमंत्री ने तुरंत अपना काफिला रोका और पुलिस को महिला की मदद करने का निर्देश दिया. पुलिस की मदद से महिला को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने कोलकाता स्थानांतरित कर दिया. सीएम के निर्देश पर महिला को सीएमआरआइ हॉस्पिटल में भरती कराया गया है.