ओम इंटरप्राइज ने खोला नया शोरूम
कोलकाता. ओम इंटरप्राइज ने अपने सेरामिक वाल व फ्लोर टाइल्स उद्योग को और विकसित करने के लिए नया शोरूम गैलेक्सी टाइल्स खोला है. इस शोरूम में कंपनी ने सबसे बड़े आकार वाली टाइल्स को लांच किया गया. यह जानकारी कंपनी के मालिक उदय एस महावर व रौनक अग्रवाल ने दी. उन्होंने बताया कि कंपनी की […]
कोलकाता. ओम इंटरप्राइज ने अपने सेरामिक वाल व फ्लोर टाइल्स उद्योग को और विकसित करने के लिए नया शोरूम गैलेक्सी टाइल्स खोला है. इस शोरूम में कंपनी ने सबसे बड़े आकार वाली टाइल्स को लांच किया गया. यह जानकारी कंपनी के मालिक उदय एस महावर व रौनक अग्रवाल ने दी. उन्होंने बताया कि कंपनी की ओर से किचेन, बाथरूम, बेड रूम, लिविंग रूम, कमर्शियल व आउटडोर के लिए नयी रेंज के टाइल्स का लांच किया गया है. आनेवाले समय में कंपनी ने स्क्रैच मुक्त टाइल्स, बड़ी फार्मेट की टाइल्स व ट्रांसलुसेंट टेकनोलॉजी टाइल्स लांच करने की योजना बनायी है.