भूल थी भाजपा में शामिल होना : मंजूल
कोलकाता: मतुआ संप्रदाय के नेता व पूर्व मंत्री मंजूल कृष्ण ठाकुर ने तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिख कर भाजपा में शामिल होने को भूल करार देते हुए फिर से तृणमूल कांग्रेस में वापस लौटने की इच्छा जतायी है. पूर्व मंत्री ने अपने पुत्र सुब्रत ठाकुर के साथ मंगलवार को विधानसभा […]
कोलकाता: मतुआ संप्रदाय के नेता व पूर्व मंत्री मंजूल कृष्ण ठाकुर ने तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिख कर भाजपा में शामिल होने को भूल करार देते हुए फिर से तृणमूल कांग्रेस में वापस लौटने की इच्छा जतायी है.
पूर्व मंत्री ने अपने पुत्र सुब्रत ठाकुर के साथ मंगलवार को विधानसभा में पार्टी के महासचिव व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद श्री ठाकुर ने बताया कि पहले ही उन्होंने तृणमूल नेतृत्व को पत्र लिख कर पार्टी में लौटने की इच्छा जतायी थी. दूसरे अन्य लोगों की तरह ही उन्होंने भी भूल की थी तथा पार्टी नेतृत्व से आग्रह किया था कि उन्हें माफ करें.
मंगलवार को उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी तथा पार्टी के नेता पार्थ चटर्जी से मुलाकात कर फिर से पार्टी में वापस लेने का आग्रह किया है. यह पूछे जाने पर क्या पार्टी में लौटने पर उन्हें फिर से मंत्री बनाया जायेगा, श्री ठाकुर ने कहा कि इस संबंध में वह कोई भी टिप्पणी नहीं करेंगे. वह पार्टी में लौटना चाहते हैं तथा गलती को भूल जाना चाहते हैं.
वह आम लोगों के लिए काम करना चाहते हैं. भाजपा की ओर से भ्रमित किये जाने के कारण उन्होंने इस तरह का निर्णय लिया था. उल्लेखनीय है कि फरवरी में लोकसभा उपचुनाव के दौरान बनगांव लोकसभा सीट के लिए उनके पुत्र सुब्रत ठाकुर भाजपा का उम्मीदवार बनाया गया था तथा उन्होंने शरणार्थी राहत व पुनर्वास विभाग के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार ममता बाला ठाकुर से वह पराजित हो गये थे. उसके बाद से ही वह तृणमूल में लौटने की कोशिश में जुटे हुए हैं.