तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या मामले में दो अपराधी गिरफ्तार

कोलकाता : संदेशखाली में तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या के घटना के सिलसिले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों के नाम प्रसनजीत मंडल और पल्लव दास बताये गये हैं. प्रसनजीत संदेशखाली के कोड़ाकाटी गांव का रहनेवाला है, जबकि पल्लव मणिपुर अंचल का रहनेवाला है. दोनों को बुधवार पड़ुआ मोड़ इलाके से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 9:03 PM

कोलकाता : संदेशखाली में तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या के घटना के सिलसिले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों के नाम प्रसनजीत मंडल और पल्लव दास बताये गये हैं. प्रसनजीत संदेशखाली के कोड़ाकाटी गांव का रहनेवाला है, जबकि पल्लव मणिपुर अंचल का रहनेवाला है. दोनों को बुधवार पड़ुआ मोड़ इलाके से गिरफ्तार किया गया. गौरतलब है कि मंगलवार देर रात संदेशखाली के दक्षिण कोड़ा काटी गंाव में अपराधियों ने घर में घुस कर तृणमूल कार्यकर्ता विश्वजीत मंडल उर्फ बिषा की हत्या कर दी थी, अपराधियों ने विश्वजीत को हत्या कर उसके पत्नी पूर्णिमा मंडल का हाथ भी काट दिया. पूर्णिमा को गंभीर अवस्था में कोलकाता के एसकेएम अस्पताल में भरती किया गया है. स्थानीय तृणमूल नेता का आरोप है कि विश्वजीत इसके पहले भाजपा करते थे, तृणमूल में शामिल होने के वजह से ही उसकी हत्या की गयी है. संदेशखाली थाना के ओसी तुषार विश्वास ने बताया कि विश्वजीत मंडल हत्या के घटना के सिलसिले में दो अपराधी सहित और कई अपराधियों का हाथ है. उनकी पहचान कर उनका पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version