एक बार फिर अराउंड दि वर्ल्ड इन एट्टी डेज
कोलकाता. क्लासिक एडवेंचर उपन्यास ‘अराउंड दि वर्ल्ड इन एट्टी डेज’ से प्रेेरित होकर दो फ्रेंच पायलट दुनिया की सैर पर निकल पड़े हंै, जिनमें तीन भारतीय शहर भी शामिल हैं. रेट्रो विमान एमसीआर 4-एस, एफ-पीएडीसी में विन्सेंट मोसन और फिलिप रेनोडेट 24 देशों से होते हुए 45,000 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. जूल्स वर्ने के 1873 […]
कोलकाता. क्लासिक एडवेंचर उपन्यास ‘अराउंड दि वर्ल्ड इन एट्टी डेज’ से प्रेेरित होकर दो फ्रेंच पायलट दुनिया की सैर पर निकल पड़े हंै, जिनमें तीन भारतीय शहर भी शामिल हैं. रेट्रो विमान एमसीआर 4-एस, एफ-पीएडीसी में विन्सेंट मोसन और फिलिप रेनोडेट 24 देशों से होते हुए 45,000 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. जूल्स वर्ने के 1873 में आये उपन्यास के किरदार फिलियस फोग से प्रेरित इस यात्रा के दौरान वह 220 घंटों की यात्रा में 20 देशों के 40 स्थानों से गुजरेंगे, जिनमें अहमदाबाद, नागपुर और कोलकता भी शामिल है. पायलट रोलां गैरोस द्वारा भूमध्यसागर पार करने की शताब्दी के अवसर पर मोसन और रेनोडेट यह काम अंजाम देंगे. दुनिया की इस यात्रा की शुरुआत करनेवाले दोनों पायलट फ्रेंच संघ एयरोनॉटिक्स और ऐमेच्योर एयरक्राफ्ट कंस्ट्रक्शन फेडरेशन के सदस्य हैं. अपने छोटे से विमान को बखूबी उड़ाते हुए दोनों ही पायलट आनेवाले हफ्तों में दुनिया के चारों ओर चक्कर लगाते हुए आगे बढ़ेंगे. महानगर स्थित फ्रांस के वाणिज्य अधिकारियों ने बताया कि दुनिया की सैर पर निकले दोनों फ्रेंच पायलट शनिवार को कोलकाता पहुंचंेगे.