तटीय सुरक्षा मजबूत करने के लिए संयुक्त अभ्यास
कोलकाता. पश्चिम बंगाल और ओडि़शा के तटों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए दो दिवसीय संयुक्त अभ्यास आयोजित हुआ. हमला नामक इस संयुक्त अभ्यास में भारतीय नौसेना, इंडियन कोस्ट गार्ड, तटीय पुलिस, राज्य पुलिस, मत्स्य विभाग, राज्य प्रशासन व अन्य विभागों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. अभ्यास का समन्वय महानगर स्थित कोस्ट […]
कोलकाता. पश्चिम बंगाल और ओडि़शा के तटों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए दो दिवसीय संयुक्त अभ्यास आयोजित हुआ. हमला नामक इस संयुक्त अभ्यास में भारतीय नौसेना, इंडियन कोस्ट गार्ड, तटीय पुलिस, राज्य पुलिस, मत्स्य विभाग, राज्य प्रशासन व अन्य विभागों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. अभ्यास का समन्वय महानगर स्थित कोस्ट गार्ड के क्षेत्रीय मुख्यालय ने किया. यह अभ्यास हल्दिया व पाराद्वीप स्थित कोस्ट गार्ड के जिला मुख्यालयों विशाखापटनम स्थित ज्वायंट नेवल बेस में किया गया. अभ्यास में भाग लेनेवाली सभी इकाइयों को दो भागों में बांटा गया था. नौसेना के दो जहाज, नौसेना का एक एयरक्राफ्ट, कोस्ट गार्ड के 10 पोत, दो सीजी एयरक्राफ्ट व तटीय पुलिस, कस्टम व सीआइएसएफ के बोट को अभ्यास में इस्तेमाल किया गया. तटीय सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति को जानने व उसे मजबूत बनाने के लिए समय-समय पर इस प्रकार के अभ्यास का आयोजन किया जाता है.