भारतीय कराटे टीम ने बैंकॉक में जीते चार स्वर्ण पदक

कोलकाता. भारतीय कराटे टीम ने फिर से विदेशी धरती पर धूम मचा दी है. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में हुए एक अंतरराष्ट्रीय कराटे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण एवं तीन रजत पदक देश की झोली में डाल दिया. गुरुवार को बैंकॉक के सोर वोरापिन जिम में हुए थाई पिचाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 9:03 PM

कोलकाता. भारतीय कराटे टीम ने फिर से विदेशी धरती पर धूम मचा दी है. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में हुए एक अंतरराष्ट्रीय कराटे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण एवं तीन रजत पदक देश की झोली में डाल दिया. गुरुवार को बैंकॉक के सोर वोरापिन जिम में हुए थाई पिचाई यूथ इंटरनेशनल 2015 में भारतीय खिलाडि़यों ने यह कारनामा कर दिखाया. कोच प्रो. एमए अली के नेतृत्व में गयी भारतीय टीम की ओर से आयशा नूर, सायक सिन्हा, इवी अक्क्षिती बागे एवं मुदस्सिर हुसैन जाफरी ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि सौमित्रा मित्रा, शाकिर हुसैन एवं शकील अहमद ने रजत पदक हासिल किया.

Next Article

Exit mobile version