कोलकाता में मिली मथुरा से भगायी गयी छात्रा
मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के सौंख कस्बे से भगायी गयी छात्रा को बुधवार को बरामद करके उसके अपहर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) शैलेष कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों को स्थानीय पुलिस के विशेष दल ने कोलकाता के एक गेस्ट हाउस से बरामद कर लिया है […]
मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के सौंख कस्बे से भगायी गयी छात्रा को बुधवार को बरामद करके उसके अपहर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) शैलेष कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों को स्थानीय पुलिस के विशेष दल ने कोलकाता के एक गेस्ट हाउस से बरामद कर लिया है तथा उन्हें मथुरा वापस लाया जा रहा है. संभवत: वे दोनों शुक्रवार को यहां पहंुच जायेंगे. उन्होंने बताया कि दो मई को नईम उर्फ सिद्घी उक्त छात्रा को सौंख कस्बे से बहला-फुसलाकर भगा ले गया था. बाद में पुलिस को अगले ही दिन उसके कोसीकलां में छिपे होने की जानकारी मिली. पुलिस ने छापा मारकर उन दोनों को बरामद कर लिया, लेकिन अपहर्ता के रिश्तेदारों तथा अन्य लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर उन्हें छुड़ा लिया. इसके बाद जब कई दिन तक उनका पता नहीं चला तो कुछ युवकों ने दूसरे धर्म के स्थल पर तोड़फोड़ की और बाजार बंद करा दिया. इस घटना से सौंख तथा कोसीकलां सहित पूरे जनपद में तनाव पैदा हो गया, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. गौरतलब है कि इसी घटना के चलते मथुरा की तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का स्थानांतरण कर दिया गया.