देगंगा में तृणमूल विधायक के साथ हाथापाई

कोलकाता. देगंगा के रायखोला हाइस्कूल में एक शोक सभा के दौरान तृणमूल के दो गुटों में झड़प हो गयी. बताया जाता है कि घटना के समय इंग्लिश चैनल पार करनेवाले मसदूर रहमान की स्मृति में शोक सभा हो रही थी. तभी देगंगा तृणमूल के ब्लॉक प्रेसिडेंट मिंटू साहाजी के नेतृत्व में तृणमूल समर्थकों ने स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 10:03 PM

कोलकाता. देगंगा के रायखोला हाइस्कूल में एक शोक सभा के दौरान तृणमूल के दो गुटों में झड़प हो गयी. बताया जाता है कि घटना के समय इंग्लिश चैनल पार करनेवाले मसदूर रहमान की स्मृति में शोक सभा हो रही थी. तभी देगंगा तृणमूल के ब्लॉक प्रेसिडेंट मिंटू साहाजी के नेतृत्व में तृणमूल समर्थकों ने स्थानीय विधायक नूर जम्मान और उनके सहयोगियों से मारपीट की. विधायक ने घटना की निंदा करते कहा कि वह इलाके के तृणमूल विधायक हंै, शिक्षित हैं. इसके बावजूद उन पर हमला किया गया. उन्होंने कहा कि क्या उनका विधायक होना कोई गलती है. उन्होंने पुलिस और प्रशासन से घटना की जांच करने की मांग की है. घटना में स्कूल परिचालन कमेटी के अध्यक्ष के साथ भी मारपीट की गयी.

Next Article

Exit mobile version