नलों से गिर रहा है गंदा पानी, मची हाहाकार

कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 58 के अधिकतर इलाकों में पिछले कई दिन से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. ऐसी बात नहीं है कि इस इलाके में पानी की किल्लत है, बल्कि धापा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट चालू हो जाने के बाद से इस वार्ड में पानी की कमी काफी हद तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 10:03 PM

कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 58 के अधिकतर इलाकों में पिछले कई दिन से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. ऐसी बात नहीं है कि इस इलाके में पानी की किल्लत है, बल्कि धापा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट चालू हो जाने के बाद से इस वार्ड में पानी की कमी काफी हद तक दूर हो चुकी है. समस्या यह है कि पिछले कई दिनों से नलों से गंदा पानी गिर रहा है. पानी का रंग लगभग पूरी तरह काला है. पानी इतना गंदा है कि उसे पीना तो दूर, किसी भी रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. गंदा पानी आने के कारण इलाके में पानी की भारी किल्लत हो गयी है. गरमी का मौसम होने की वजह से मुसीबत और भी बढ़ गयी है. इस वार्ड के पार्षद बस्ती विभाग मेयर परिषद सदस्य स्वपन समद्दार हैं. उन्होंने बताया कि पानी के नमूने को इकट्ठा कर जांच के लिए भेज दिया गया है. नलों से गंदा पानी क्यों आर रहा है, इसके कारण जानने के प्रयास किये जा रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द ही समस्या पर काबू पा लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version