हावड़ा जिला अस्पताल के छठवीं मंजिल पर चढ़ा विक्षिप्त मरीज
हावड़ा : हावड़ा जिला अस्पताल में भरती एक विक्षिप्त मरीज के हरकत के कारण अस्पताल में घंटों अफरा-तफरी का माहौल रहा. गुरुवार की रात करीब 8.30 बजे अस्पताल के पांचवीं मंजिल पर भरती विक्षिप्त अचानक वार्ड के सामने लगे लोहे का ग्रिल तोड़कर अस्पताल के छठवीं मंजिल पर जा चढ़ा. इतना ही नहीं, इसके बाद […]
हावड़ा : हावड़ा जिला अस्पताल में भरती एक विक्षिप्त मरीज के हरकत के कारण अस्पताल में घंटों अफरा-तफरी का माहौल रहा. गुरुवार की रात करीब 8.30 बजे अस्पताल के पांचवीं मंजिल पर भरती विक्षिप्त अचानक वार्ड के सामने लगे लोहे का ग्रिल तोड़कर अस्पताल के छठवीं मंजिल पर जा चढ़ा. इतना ही नहीं, इसके बाद वह छठवीं मंजिल के छत पर पानी से भरे एक वाटर टैंक में जा घुसा. इस बाबत अस्पताल प्रबंधन की ओर से विक्षिप्त को टैंक से बाहर निकालने की हर संभव कोशिश की गयी. लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. अंत में दमकल कर्मियों को घटना की सूचना दी गयी. दमकल कर्मियों की मदद से विक्षिप्त को वाटर टैंक से बाहर निकाला गया. उल्लेखनीय है कि विक्षिप्त मरीज के इस हरकत के कारणकरीब डेढ़ घंटे तक अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त रहा. बता दें कि विक्षिप्त अस्पताल के पांचवीं मंजिल पर मेंटल वार्ड में भरती था. इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन विक्षिप्त मरीजों के वार्ड की सुरक्षा पर पुनर्विचार कर रहा है.