देशी शराब ब्रिकी का विरोध करने वाले युवक की निर्मम हत्या

एक महीने के भीतर दूसरी घटनाआम जनता में असंतोष और उत्तेजना का माहौलकोलकाता. दक्षिण 24 परगना के विष्णूपुर थाना अंतर्गत भाषा ग्राम पंचायत में देशी शराब की बिक्री का विरोध करने वाले एक युवक को फिर से अपराधियों ने गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी. युवक का नाम फिरोज खान है. स्थानीय सूत्रों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 10:03 PM

एक महीने के भीतर दूसरी घटनाआम जनता में असंतोष और उत्तेजना का माहौलकोलकाता. दक्षिण 24 परगना के विष्णूपुर थाना अंतर्गत भाषा ग्राम पंचायत में देशी शराब की बिक्री का विरोध करने वाले एक युवक को फिर से अपराधियों ने गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी. युवक का नाम फिरोज खान है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार वह युवक आमतला स्थित एक प्लाइवुड कारखाने का अस्थायी श्रमिक था. वह इस इलाके में अवैध रूप से देशी शराब की बिक्री का विरोध करने वालों में सबसे मुखर था. इससे पहले भी उसे पुलिस एवं स्थानीय गुंडों द्वारा काले कारोबारियों ने धमकाया था. उसके परिजनों ने बताया कि कल दोपहर 3.30 बजे कारखाने से वह घर आया था. किसी काम से वह घर से निकला था. लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटने पर घरवालों ने थाने में सूचना दी. जिसके बाद उन्हें पता चला कि गोलियों से क्षत विक्षत उसका शव सुल्तान काजी के छत पर पाया गया. विष्णूपुर थाने से मिली सूचना के अनुसार पुलिस ने इस मामले में संदेह के आधार पर अमन सांपूई तथा बाप्पा सरदार नामक दो लोगों को हिरासत में लिया है. इन दोनों से लगातार पूछताछ जारी है. जबकि इस देशी शराब के कारोबार का सरगना तथा मुख्य आरोपी विकास सरदार अभी भी फरार है. इस घटना के बाद से इलाके में उत्तेजना का माहौल बना हुआ है. उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व बजबज के पुजाली में कथित रूप से जुए के अड्डे का विरोध करने पर मफिजुल शेख नामक एक युवक की नृशंस हत्या कर दी गयी थी. उसके बाद फिर फिरोज खान की हत्या से राज्य में कानून और व्यवस्था की हालत बदतर होने को लेकर आम लोगों में रोष व्याप्त है.