श्री भद्रकाली माता के मंदिर का वार्षिकोत्सव
कोलकाता. जमुनालाल बजाज स्ट्रीट स्थित श्री भद्रकाली माता के मंदिर का वार्षिकोत्सव गुरुवार को धूमधाम से आयोजित हुआ. इस अवसर पर माता के अलौकिक श्रृंगार के साथ जागरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ. गायक कलाकारों ने माता के भाव भरे भजनों की प्रस्तुति देकर पूरे माहौल को माता की भक्ति रंग से सराबोर कर दिया. […]
कोलकाता. जमुनालाल बजाज स्ट्रीट स्थित श्री भद्रकाली माता के मंदिर का वार्षिकोत्सव गुरुवार को धूमधाम से आयोजित हुआ. इस अवसर पर माता के अलौकिक श्रृंगार के साथ जागरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ. गायक कलाकारों ने माता के भाव भरे भजनों की प्रस्तुति देकर पूरे माहौल को माता की भक्ति रंग से सराबोर कर दिया. काफी तादाद में भक्तों ने माता का प्रसाद ग्रहण किया. पं. श्रीकांत ओझा, बृजमोहन पांडेय, गोपाल ओझा, धनजी ओझा व अन्यों ने आयोजन की सफलता में सक्रिय भूमिका निभायी. रवींद्र तिवारी, विनोद मिश्रा, लालू मिश्रा व इलाके के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी समारोह में उपस्थित रहे.