सीपी ने ट्रैफिक कर्मियों बांटी गर्मी से बचाव की सामग्री
(फोटो स्कैनर में है)-अब दो घंटे कम ड्यूटी करेंगे ट्रैफिक विभाग के कर्मी-भीषण गर्मी के कोलकाता पुलिस आयुक्त ने लिया फैसला-सभी ट्रैफिक गार्ड के अधिकारियों को भेजा गया सर्कुलरकोलकाता. इन दिनों लगातार बढ़ रही गर्मी से थोड़ी राहत दिलाने के लिए कोलकाता पुलिस के सभी ट्रैफिक विभाग के कांस्टेबलो की ड्यूटी में दो घंटे की […]
(फोटो स्कैनर में है)-अब दो घंटे कम ड्यूटी करेंगे ट्रैफिक विभाग के कर्मी-भीषण गर्मी के कोलकाता पुलिस आयुक्त ने लिया फैसला-सभी ट्रैफिक गार्ड के अधिकारियों को भेजा गया सर्कुलरकोलकाता. इन दिनों लगातार बढ़ रही गर्मी से थोड़ी राहत दिलाने के लिए कोलकाता पुलिस के सभी ट्रैफिक विभाग के कांस्टेबलो की ड्यूटी में दो घंटे की कटौती कर दी गयी है. गुरुवार को महानगर के विभिन्न ट्रैफिक चौराहों पर कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ ने ट्रैफिक कांस्टेबलों से मिले और उन्हें गर्मी से बचने के लिए ओआरएस के पैकेट, सन ग्लास, छाता और नेक कुलर दिये. मौके पर सीपी ने कहा कि महानगर के लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए इतनी गर्मी में भी ट्रैफिक कांस्टेबल लगातार ड्यूटी करते हैं. उन्हें इस गर्मी में थोड़ी राहत प्रदान करने के लिए इनके ड्यूटी के समय से दो घंटे की कटौती की गयी है, अर्थात इन्हें अब आठ की जगह छह घंटे ही ड्यूटी करनी होगी. महानगर के सभी ट्रैफिक गार्ड के प्रभारी को इसके सर्कुलर भेज दिये गये हैं. गुरुवार से ही इस नये सर्कुलर को जारी करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि समय-समय पर वे महानगर के विभिन्न थाना क्षेत्र में जाकर ट्रैफिक कांस्टेबलो से मिलते रहेंगे.