पहली व अंतिम ट्रेनों में बढ़ेगी सुरक्षा

महिला बोगियों में भी सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश यात्री सुरक्षा में कोताही बर्दाश्त नहीं : जीएम कोलकाता : अप सियालदह-कृष्णानगर लोकल में हुए विस्फोट की घटना से सबक लेते हुए पूर्व रेलवे ने रात्रिकालीन अंतिम और तड़के रवाना होनेवाली पहली ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है. गुरुवार को पूर्व रेलवे मुख्यालय फेयरली प्लेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 7:46 AM
महिला बोगियों में भी सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश
यात्री सुरक्षा में कोताही बर्दाश्त नहीं : जीएम
कोलकाता : अप सियालदह-कृष्णानगर लोकल में हुए विस्फोट की घटना से सबक लेते हुए पूर्व रेलवे ने रात्रिकालीन अंतिम और तड़के रवाना होनेवाली पहली ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है.
गुरुवार को पूर्व रेलवे मुख्यालय फेयरली प्लेस में हुए एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक में आरपीएफ और जीआरपी अधिकारियों को निर्देश देते हुए महाप्रबंधक आर के गुप्ता ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को किसी भी सूरत में सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
महाप्रबंधक ने कहा कि हावड़ा और सियालदह मंडल में देर रात रवाना होने वाली अंतिम और तड़के रवाना होने वाली पहली मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में आरपीएफ के स्कॉर्ट पार्टी के अतिरिक्त जवानों की तैनाती होगी.
इसके साथ ही उन्होंने आम यात्रियों से भी आग्रह किया कि वह रेल सुरक्षा कर्मियों को उनके कार्य में सहयोग करें.महाप्रबंधक ने महिला बोगियों में महिला कॉस्टेबलों को तैनात करने का भी निर्देश दिया. इस दौरान महाप्रबंधक ने रेलवे राजकीय पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल को आपसी सहयोग से स्टेशन परिसर और ट्रेनों में होनेवाली आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने की रणनीति पर काम करने और उसके तुरंत लागू करने को कहा.
इस दौरान महाप्रबंधक आर के गुप्ता ने आरपीएफ और जीआरपी के मंडल स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों को देर रात को भी स्टेशनों और ट्रेनों को औचक निरीक्षण करने का आग्रह किया.
कार्यक्रम में मुख्यरुप से अपर महाप्रबंधक बी के पटेल, एडीजी-आरपीएफ सुरेश सैनी, मंडल प्रबंधक सियालदह जया सिन्हा वर्मा, मंडल प्रबंधक-हावड़ा डॉ आर बद्रीनारायण, सियालदह मंडल से वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अंजनी कुमार सिन्हा, हावड़ा-वन के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त सौरभ त्रिवेदी और हावड़ा-टू के मंडल सुरक्षा आयुक्त अमरेश कुमार मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version