बेहला में माकपा के दफ्तर पर चला बुलडोजर

कोलकाता : बेहला चौरास्ता के पास माकपा के एक दफ्तर में बुधवार देर रात बुल्डोजर चला कर पूरे पार्टी ऑफिस को तोड़ दिया गया. घटना बेहला इलाके के 124 नंबर वार्ड के पास घटी. स्थानीय पार्टी के नेताओं का कहना है कि गुरुवार सुबह खबर पाकर जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो पार्टी ऑफिस मलबे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 7:46 AM
कोलकाता : बेहला चौरास्ता के पास माकपा के एक दफ्तर में बुधवार देर रात बुल्डोजर चला कर पूरे पार्टी ऑफिस को तोड़ दिया गया. घटना बेहला इलाके के 124 नंबर वार्ड के पास घटी.
स्थानीय पार्टी के नेताओं का कहना है कि गुरुवार सुबह खबर पाकर जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो पार्टी ऑफिस मलबे में तब्दील हो चुका था.
माकपा के नेता व कार्यकर्ताओं ने इलाके के तृणमूल नेताओं के पर इसका आरोप लगाया है. उनका कहना है कि यह तृणमूल की साजिश का नतीजा है. वहीं तृणमूल की तरफ से इन सभी आरोपों से इनकार किया गया है. तृणमूल नेताओं का कहना है कि उनकी पार्टी इस तरह के काम में विश्वास नहीं करती.
इस मामले में पुलिस का कहना है कि घटनास्थल की स्थिति देख कर प्रतीत होता है कि कोई वाहन अनियंत्रित होकर पार्टी कार्यालय में घुस गयी होगी, जिससे पार्टी कार्यालय को क्षति पहुंची. बेहला थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version