बहाल हुई अगरतला-ढाका बस सेवा

अगरतला. बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के कारण स्थगित हुई अगरतला-ढाका बस सेवा शुक्रवार को पांच महीने बाद फिर से बहाल कर दी गयी. त्रिपुरा सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक आरएम मालाकर ने कहा कि यात्रियों के साथ शुक्रवार को ‘मैत्री’ बस सेवा को ढाका के लिए रवाना किया गया. ‘मैत्री’ सोमवार और शुक्रवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 5:04 PM

अगरतला. बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के कारण स्थगित हुई अगरतला-ढाका बस सेवा शुक्रवार को पांच महीने बाद फिर से बहाल कर दी गयी. त्रिपुरा सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक आरएम मालाकर ने कहा कि यात्रियों के साथ शुक्रवार को ‘मैत्री’ बस सेवा को ढाका के लिए रवाना किया गया. ‘मैत्री’ सोमवार और शुक्रवार को अगरतला से ढाका के लिए चलेगी तथा बांग्लादेशी बस ‘श्यामली’ मंगलवार और शनिवार को इस मार्ग पर चलेगी. उन्हांेने बताया कि अगरतला से ढाका की 140 किलोमीटर लंबी दूरी के लिए बस किराया 180 रुपये प्रति यात्री निर्धारित किया गया है. बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के कारण बस सेवा नौ जनवरी से स्थगित कर दी गयी थी. अगरतला-ढाका बस सेवा सितंबर 2003 में शुरू हुई थी. इससे पहले 1999 में कोलकाता-ढाका बस सेवा शुरू की गयी थी. मालाकर ने कहा कि ढाका होते हुए अगरतला-कोलकाता सीधी बस सेवा और सिलहट-शिलांग-गुवाहाटी बस सेवा को शुरू करने के लिए राजनयिक स्तर की बातचीत जारी है.