मध्यमग्राम दोहरा हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

कोलकाता. मध्यमग्राम दोहरा हत्याकांड के मुख्य आरोपी तृणमूल नेता बाबू मंडल को गुरुवार रात सियालदह के एक नंबर प्लेटफॉर्म से गिरफ्तार किया गया. उसकी सफेद पोशाक ही उसका काल बन गयी. उसे शुक्रवार को बारासात कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 10 दिनों के पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया. गौरतलब है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 9:05 PM

कोलकाता. मध्यमग्राम दोहरा हत्याकांड के मुख्य आरोपी तृणमूल नेता बाबू मंडल को गुरुवार रात सियालदह के एक नंबर प्लेटफॉर्म से गिरफ्तार किया गया. उसकी सफेद पोशाक ही उसका काल बन गयी. उसे शुक्रवार को बारासात कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 10 दिनों के पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि सात मई की शाम मध्यमग्राम फ्लाइओवर पर एक कार पर कुछ मोटरसाइकिल सवारों ने अंधाधुंध गोलियां चलायीं. इसमें बाबू सेन और उसके साथी नुकाई पाल की मौत हो गयी. आरोपी घटना के बाद से वह अपनी मूंछ-दाढ़ी कटा कर व सिर के पर बाल भी छोटा-छोटा कर पुलिस के धर-पकड़ से बचने का प्रयास कर रहा था. पहले वह बर्दवान से दुर्गापुर होकर पुरुलिया गया, इसके बाद वह झाड़खंड फरार हो गया. पुलिस को भ्रमित करने के लिए वह फिर राज्य में वापस लौट आया. वह गुरुवार रात अजमेर भागने का प्रयास कर रहा था, तभी पुलिस ने उसे सियालदह स्टेशन से धर दबोचा. पुलिस ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ के दौरान उसने हत्या की घटना में शामिल होने से इनकार किया. उसे शुक्रवार को बारासात अदालत में कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस उसके विरुद्ध तथ्य जुगाड़ने में लगी हुई है.

Next Article

Exit mobile version