शिक्षक की पिटाई से छात्र घायल
हल्दिया. शिक्षक की पिटाई से आठवीं का एक छात्र घायल हो गया. घटना गुरुवार को पूर्व मेदिनीपुर के कोलाघाट थानाक्षेत्र के कोला यूनियन हाई स्कूल की है. स्कूल के भौतिक विज्ञान के शिक्षक शस्मित बेरा पर आरोप है कि उन्होंने आठवीं एक छात्र की बुरी तरह पिटाई की. इससे छात्र घायल हो गया. शुक्रवार को […]
हल्दिया. शिक्षक की पिटाई से आठवीं का एक छात्र घायल हो गया. घटना गुरुवार को पूर्व मेदिनीपुर के कोलाघाट थानाक्षेत्र के कोला यूनियन हाई स्कूल की है. स्कूल के भौतिक विज्ञान के शिक्षक शस्मित बेरा पर आरोप है कि उन्होंने आठवीं एक छात्र की बुरी तरह पिटाई की. इससे छात्र घायल हो गया. शुक्रवार को उसके परिजनों ने स्कूल के प्रिंसिपल को इसकी शिकायत की. उनका आरोप है कि बगैर किसी कारण के छात्र को पीटा गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त शिक्षक ने अपनी गलती मानी है. प्रिंसिपल सुमन बेरा ने घटना को दु:खद बताते हुए कहा कि ऐसी घटना और न हो इसके लिए नजर रखी जायेगी.