हिप प्रिजर्वेशन पर अपोलो में प्रशिक्षण
कोलकाता. अपोलो अस्पताल तथा कोलकाता आर्थोस्कोपी एंड स्पोट्र्स सर्जरी सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में महानगर के सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों के लिए पहली बार नेशनल हिप प्रिजर्वेशन कांफ्रेंस का आयोजन 22-23 मई को होगा. इसकी जानकारी शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में दी गयी. इस अवसर पर पूरे देश से 300 डॉक्टरों […]
कोलकाता. अपोलो अस्पताल तथा कोलकाता आर्थोस्कोपी एंड स्पोट्र्स सर्जरी सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में महानगर के सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों के लिए पहली बार नेशनल हिप प्रिजर्वेशन कांफ्रेंस का आयोजन 22-23 मई को होगा. इसकी जानकारी शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में दी गयी. इस अवसर पर पूरे देश से 300 डॉक्टरों के भाग लेने की संभावना है. इसमें प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए ब्रिटेन, अमेरिका, जापान तथा सिंगापुर से ऑर्थोपेडिक के विशेषज्ञ भाग लेगें. अपोलो अस्पताल समूह की अध्यक्ष तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ रूपाली बसु ने बताया कि देश के पूर्वी क्षेत्र में यह अपनी तरह का पहला प्रयास है. अपोलो अस्पताल चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग कर इलाज के लिए आये लोगों को विश्वस्तरीय सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. उनके साथ आर.जी.कर मेडिकल अस्पताल के सहायक प्राध्यापक डॉ सुनीत हाजरा, कैस के संयोजक डॉ एम.एन.बसु मल्लिक, डॉ कंचन भट्टाचार्य, डॉ रवि गणेश भारद्वाज, डॉ अभिक कर, डॉ राजीव रमण आदि उपस्थित थे.