सिंडिकेट बैंक को 1523 करोड़ रुपये का मुनाफा (फोटो स्कैनर)

कोलकाता. सिंडिकेट बैंक ने वर्ष 2014-15 के वित्तीय वर्ष में 1523 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया है. यह जानकारी बैंक के वरिष्ठ अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि बैंक ने पिछले एक वर्ष में अपने कुल कारोबार में 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. बैंक का कुल कारोबार पिछले वर्ष के 3.88 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 9:05 PM

कोलकाता. सिंडिकेट बैंक ने वर्ष 2014-15 के वित्तीय वर्ष में 1523 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया है. यह जानकारी बैंक के वरिष्ठ अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि बैंक ने पिछले एक वर्ष में अपने कुल कारोबार में 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. बैंक का कुल कारोबार पिछले वर्ष के 3.88 लाख करोड़ की तुलना में इस वर्ष बढ़ कर 4.61 लाख करोड़ रुपये हो गया है. उन्होंने बताया कि बैंक को फाइनेंशियल एक्सप्रेस इंडियन बैंक सर्वे में दूसरा सर्वश्रेष्ठ बैंक का खिताब दिया गया है. इस वर्ष बैंक ने कुल 303 नयी शाखाएं खोली हैं, जिससे इसकी शाखाओं की संख्या बढ़ कर 3552 हो गयी है. बैंक ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत 34.96 लाख नये बचत खाते खोले.

Next Article

Exit mobile version