हाइकोर्ट ने इकबालपुर थाने के सभी पुलिसकर्मियों की बदली के दिये आदेश
कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट ने इकबालपुर थाने के उन सभी पुलिसकर्मियों की बदली के आदेश दिये हैं जो गत 21 अप्रैल को दो भाइयों को थाने के भीतर पीटे जाने के वक्त मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि आदिल नासिर व आकिब नासिर नामक दो भाई थाने में अपने मोबाइल फोन की चोरी की रिपोर्ट लिखाने पहुंचे […]
कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट ने इकबालपुर थाने के उन सभी पुलिसकर्मियों की बदली के आदेश दिये हैं जो गत 21 अप्रैल को दो भाइयों को थाने के भीतर पीटे जाने के वक्त मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि आदिल नासिर व आकिब नासिर नामक दो भाई थाने में अपने मोबाइल फोन की चोरी की रिपोर्ट लिखाने पहुंचे थे. उन्होंने एफआइआर लिखानी चाही लेकिन पुलिस ने जीडी लिखने को कहा. जब भाइयों ने जनरल डायरी में अपने पिता के नाम के साथ उनके पेशे, वकील,होने का उल्लेख किया तो पुलिसकर्मी, एसआइ पीयूष सरकार भड़क उठे और दोनों की पिटाई कर दी. इसके बाद दोनों ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की. उल्लेखनीय है कि अभियुक्त एसआइ को पहले ही ‘क्लोज’ किया जा चुका है. न्यायाधीश आइपी मुखर्जी ने निर्देश दिया है कि घटना के दिन जो भी पुलिसकर्मी इकबालपुर थाने में उपस्थित थे, उन सभी का तबादला करना होगा. इनका तबादला 30 मई के भीतर कर देना होगा.