सिलिकॉन के मालिक के घर सीबीआइ का छापा(फो 4)

हावड़ा. चिटफंड कंपनी सिलिकॉन के मालिक शिव नारायण दास के घर सीबीआइ की विशेष टीम ने छापा मार कर कई अहम दस्तावेज जब्त किये हैं. शुक्रवार सुबह 9.30 बजे सीबीआइ की एक टीम जगाछा के मंशातल्ला बाजार स्थित शिवनारायण के घर पहुंची व तीन घंटे तक तलाशी ली. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 10:05 PM

हावड़ा. चिटफंड कंपनी सिलिकॉन के मालिक शिव नारायण दास के घर सीबीआइ की विशेष टीम ने छापा मार कर कई अहम दस्तावेज जब्त किये हैं. शुक्रवार सुबह 9.30 बजे सीबीआइ की एक टीम जगाछा के मंशातल्ला बाजार स्थित शिवनारायण के घर पहुंची व तीन घंटे तक तलाशी ली. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वहां से कई दस्तावेज मिले हैं. हालांकि इस बारे में सीबीआइ टीम ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. मालूम रहे कि सीबीआइ कुछ महीने पहले शिव नारायण को गिरफ्तार कर चुकी है. बताया जाता है कि शिव नारायण ने ही सारधा कंपनी के मालिक सुदीप्त सेन को चिटफंड व्यवसाय करने का सुझाव दिया था.