बेटिकट यात्रा करते पकड़े गये पांच यात्री
कोलकाता. रेलवे सुरक्षा बल ने हावड़ा से रवाना होने वाली 38416 डाउन लोकल ट्रेन से बे-टिकट यात्रा करने के आरोप में पांच लोगों को हिरासत में लिया है. पकड़े गये यात्रियों का नाम सुमित कुमार दुबे (25) निवासी छपरा, समीर अंसारी (18) निवासी झारखंड, अनिल दास (26) निवासी चंदन नगर हुगली, हारधन तिवारी (32)निवासी आद्रा […]
कोलकाता. रेलवे सुरक्षा बल ने हावड़ा से रवाना होने वाली 38416 डाउन लोकल ट्रेन से बे-टिकट यात्रा करने के आरोप में पांच लोगों को हिरासत में लिया है. पकड़े गये यात्रियों का नाम सुमित कुमार दुबे (25) निवासी छपरा, समीर अंसारी (18) निवासी झारखंड, अनिल दास (26) निवासी चंदन नगर हुगली, हारधन तिवारी (32)निवासी आद्रा और राकेश चौधरी (19) निवासी उत्तरपाड़ा है. सभी के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत 138 मामला दर्ज किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर के रेलवे के नियम के अनुसार जुर्माना वसूला गया. इसी दौरान रेलवे सुरक्षा बल ने हावड़ा स्टेशन पर संदिग्ध हालत में घूम रहे दो लोगों को हिरासत में लिया. इनके का नाम चंद्र भुवन सिंह (38) निवासी हावड़ा और सामंत सील (19) है.