कालीघाट में एक वयस्क व्यक्ति की रहस्यमय मौत

कोलकाता. कालीघाट इलाके में एक घर के अंदर एक वयस्क व्यक्ति की रहस्यमय तरीके से मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त बिपुल कुमार चौधरी के रुप में हुई है. कालीघाट इलाके के रायपुर रोड में वह एक रिश्तेदार के घर आया था. यहां उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि एक टीन शेड कमरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 11:05 PM

कोलकाता. कालीघाट इलाके में एक घर के अंदर एक वयस्क व्यक्ति की रहस्यमय तरीके से मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त बिपुल कुमार चौधरी के रुप में हुई है. कालीघाट इलाके के रायपुर रोड में वह एक रिश्तेदार के घर आया था. यहां उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि एक टीन शेड कमरे में उसका शव पड़ा था. घरवालों की नजर उस पर पड़ने पर इसकी जानकारी कालीघाट थाने के अधिकारियों को दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत के पीछे के कारण का खुलासा नहीं हो सका है. जांच में पता चला कि वह कोल इंडिया का अवकाश प्राप्त कर्मचारी था. वह दमदम इलाके में रगता था. शव की हालत देखकर डॉक्टरों का अनुमान है कि उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हो सकती है, हालांकि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के पीछे के असली कारण का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल मौत को लेकर रहस्य बरकरार है.

Next Article

Exit mobile version