लौह अयस्क नीति बनाये केंद्र : सीएम

कोलकाता. कोयला ब्लॉक आवंटन के लिए केंद्र सरकार ने पॉलिसी बनायी है, लेकिन लौह-अयस्क के आवंटन व वितरण को लेकर कोई नीति नहीं है. इसलिए लौह-अयस्क को लेकर केंद्र सरकार को नीति बनानी चाहिए, ताकि सभी राज्यों को लौह-अयस्क मिल सके. ये बातें शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजरहाट-न्यू टाउन में कोल इंडिया के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 8:12 AM
कोलकाता. कोयला ब्लॉक आवंटन के लिए केंद्र सरकार ने पॉलिसी बनायी है, लेकिन लौह-अयस्क के आवंटन व वितरण को लेकर कोई नीति नहीं है. इसलिए लौह-अयस्क को लेकर केंद्र सरकार को नीति बनानी चाहिए, ताकि सभी राज्यों को लौह-अयस्क मिल सके. ये बातें शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजरहाट-न्यू टाउन में कोल इंडिया के नये भवन के उद्घाटन समारोह में कहीं. उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान तीन महीने के लिए कोयला मंत्री बनी थीं और वह कोल इंडिया की समस्याओं को जानती हैं.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकास के नाम पर कोई राजनीति नहीं करना चाहती है. वह देश व राज्य दोनों का विकास देखना चाहती हैं. बर्दवान जिले के कटवा व पुरुलिया जिले के रघुनाथपुर में बन रहे ताप विद्युत केंद्र को लेकर शुक्रवार को उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से बातचीत की. इन दोनों योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए राज्य सरकार हर संभव सहायता करेगी. राज्य सरकार पहले ही एनटीपीसी को कटवा प्रोजेक्ट के लिए 156 व इसीएल को 100 एकड़ जमीन दे चुकी है. रघुनाथपुर पावर प्लांट के लिए भी राज्य सरकार जमीन देने को तैयार है.

रघुनाथपुर में पाइप लाइन बिछाने को लेकर कुछ समस्या पैदा हुई थी, जिसका समाधान राज्य सरकार ने कर दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ समस्याएं हैं, लेकिन इनका भी जल्द समाधान कर लिया जायेगा. गौरतलब है कि एनटीपीसी द्वारा कटवा में 1320 मेगावाट की क्षमता वाले पावर प्लांट का निर्माण किया जायेगा. इस मौके पर केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो, राज्य के बिजली मंत्री मनीष गुप्ता, आवासन मंत्री अरूप विश्वास, कोल मंत्रलय के सचिव एके दूबे, कंपनी के चेयरमैन सुतीर्थ भट्टाचार्य सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.