नन गैंग रेप की जांच में बड़ी सफलता, सिलीगुड़ी से एक आरोपी गिरफ्तार
सिलीगुड़ी. राणाघाट नन गैंग रेप कांड में सीआइडी को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एक कुख्यात गुनहगार सुशांत मंडल को सीआइडी की कोलकाता की टीम ने बीती रात करीब दो बजे सिलीगुड़ी के निकट भक्तिनगर थाना के एनजेपी पुलिस चौकी क्षेत्र के इस्टर्न बाइपास के ठाकुरनगर के मकान से गिरफ्तार किया. इस अभियान में सीआइडी […]

सिलीगुड़ी. राणाघाट नन गैंग रेप कांड में सीआइडी को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एक कुख्यात गुनहगार सुशांत मंडल को सीआइडी की कोलकाता की टीम ने बीती रात करीब दो बजे सिलीगुड़ी के निकट भक्तिनगर थाना के एनजेपी पुलिस चौकी क्षेत्र के इस्टर्न बाइपास के ठाकुरनगर के मकान से गिरफ्तार किया.
इस अभियान में सीआइडी की टीम को एनजेपी पुलिस चौकी की क्राइम विंग ने सहयोग किया. शुक्रवार को सुशांत को सिलीगुड़ी कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड में लेकर सीआइडी की टीम कोलकाता लौट गयी. सीआइडी सूत्रों के अनुसार, सुशांत तमलुक बैंक डकैती कांड का भी मास्टर माइंड है. वारदात के बाद से ही वह अंडरग्राउंड था. वह इतने दिनों तक अपना अड्डा बदलकर चकमा दे रहा था. सुशांत एक पेशेवर कुख्यात अपराधी है.
उसके खिलाफ जाली नोटों की तस्करी समेत 16 विभिन्न आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. जुर्म की दुनिया के इस बेताज बादशाह की तलाश बंगाल पुलिस काफी दिनों से कर रही थी. इसके जुर्म के तार देश के विभिन्न राज्यों के अलावा बांग्लादेश-नेपाल-भूटान के साथ भी जुड़े होने की आशंका जतायी जा रही है. सुशांत की गिरफ्तारी के बाद जल्द इसके अन्य शागिर्दो के भी बंगाल पुलिस के हत्थे चढ़ने की संभावना है. सीआइडी सूत्रों ने बताया है कि काफी दिनों से उसकी तलाश की जा रही थी. खुफिया जानकारी के आधार पर कोलकाता से आयी सीआइडी की टीम ने ठाकुरनगर के उस मकान में देर रात को धावा बोला, जहां उसके छिपे होने की बात कही जा रही थी. उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने पहले से ही जाल बिछा रखा था. रात के दो बजे भारी संख्या में पहुंची पुलिसकर्मियों की टीम ने उसे दबोच लिया.