एयरपोर्ट से पकड़ा गया 32 लाख का सोना
कोलकाता. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कस्टम ने 32 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त किया है. यह दो यात्रियों के पास से जब्त किया गया. इनके नाम सुरजीत बोस व विप्लव मजुमदार हैं. दोनों ही थाई एयरवेज की फ्लाइट से बैंकॉक से कोलकाता शुक्रवार देर रात पहुंचे थे. जांच में उनके […]
कोलकाता. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कस्टम ने 32 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त किया है. यह दो यात्रियों के पास से जब्त किया गया. इनके नाम सुरजीत बोस व विप्लव मजुमदार हैं. दोनों ही थाई एयरवेज की फ्लाइट से बैंकॉक से कोलकाता शुक्रवार देर रात पहुंचे थे. जांच में उनके पास से एक किलो 296 ग्राम सोना पाया गया. सुरजीत बोस के पास से 661 ग्राम और विप्लव मजुमदार के पास से 635 ग्राम सोना बरामद किया गया. यह सोना, गोल्ड बार की शक्ल में था. कस्टम ने इस सोने को जब्त कर लिया है.