पूरे राज्य में रौद्र ब्रिस्टी आउटलेट खोलेगी सरकार

कोलकाता. राज्य के खाद्य व आपूर्ति विभाग के अंतर्गत वेस्ट बंगाल एसेंशियल कमोडिटीज सप्लाई कॉरपोरेशन (डब्ल्यूबीइसीएससी) ने अपने रिटेल चेन को बढ़ाने के लिए नयी योजना तैयार की है. राज्य सरकार ने रौद्र ब्रिष्टी नामक रिटेल चेन खोला है और इसके तहत कोलकाता व सॅल्टलेक में भी स्टोर खोले गये हैं. अब सरकार ने राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 8:04 PM

कोलकाता. राज्य के खाद्य व आपूर्ति विभाग के अंतर्गत वेस्ट बंगाल एसेंशियल कमोडिटीज सप्लाई कॉरपोरेशन (डब्ल्यूबीइसीएससी) ने अपने रिटेल चेन को बढ़ाने के लिए नयी योजना तैयार की है. राज्य सरकार ने रौद्र ब्रिष्टी नामक रिटेल चेन खोला है और इसके तहत कोलकाता व सॅल्टलेक में भी स्टोर खोले गये हैं. अब सरकार ने राज्य भर में यह स्टोर खोलने की योजना बनायी है. राज्य के खाद्य व आपूर्ति मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने बताया कि इस स्टोर में राज्य के कृषि व खाद्य उत्पादों को रखा जाता है. अब राज्य सरकार इसका लाभ सभी को पहुंचाना चाहती है. इस संबंध में खाद्य व आपूर्ति विभाग ने विभिन्न नगरपालिकाओं से निविदा आमंत्रित की थी. इसके लिए कई नगरपालिकाओं ने इच्छा जतायी है. इसमें कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, सिउड़ी, नवद्वीप, बारासात, मध्यमग्राम का नाम शामिल है. इस आउटलेट में उपभोक्ता ब्रांडेड उत्पादों को ही कम कीमत पर प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल जितने भी आउटलेट हैं, वहां पर रोजाना 50 हजार रुपये का कारोबार हो रहा है और प्रत्येक स्टोर से राज्य को हर महीने 10-12 हजार का शुद्ध लाभ हो रहा है. राज्य सरकार अब इसे और लोकप्रिय करना चाहती है और सभी जिलों में इस प्रकार का आउटलेट खोलना चाहती है. मंत्री ने साफ कर दिया कि इस प्रकार के आउटलेट की स्थापना लाभ कमाने के लिए नहीं, बल्कि लोगों को सस्ते में चीजें मुहैया कराने के लिए की जा रही है. इन आउटलेट का लाभ अर्जित करना, हमारे लिए गर्व की बात है.

Next Article

Exit mobile version