पार्टी के मंत्री के अनुरोध पर भी अनशन वापस नहीं
(फोटो) हल्दिया. तमलुक कॉलेज के नाराज तृणमूल छात्र परिषद के सदस्यों ने पार्टी के ही मंत्री के अनुरोध पर भी आंदोलन व अनशन को वापस नहीं लिया. शनिवार को तमलुक कॉलेज के अनशनरत छात्रों से मिलने के लिए राज्य के जल संपदा विकास मंत्री सोमेन महापात्र पहुंचे. उन्होंने विद्यार्थियों से अनशन वापस लेने का अनुरोध […]
(फोटो) हल्दिया. तमलुक कॉलेज के नाराज तृणमूल छात्र परिषद के सदस्यों ने पार्टी के ही मंत्री के अनुरोध पर भी आंदोलन व अनशन को वापस नहीं लिया. शनिवार को तमलुक कॉलेज के अनशनरत छात्रों से मिलने के लिए राज्य के जल संपदा विकास मंत्री सोमेन महापात्र पहुंचे. उन्होंने विद्यार्थियों से अनशन वापस लेने का अनुरोध किया. हालांकि आंदोलनकारियों ने स्पष्ट बता दिया कि मांगे पूरी न होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. हाल ही में नगरपालिका चुनाव में विपक्ष के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए तृणमूल छात्र परिषद के यूनिट अध्यक्ष सोमेन चक्रवर्ती को उनके पद से हटा दिया गया था. इसके बाद ही सोमेन समर्थकों ने आंदोलन शुरू कर दिया. गत बुधवार से तमलुक कॉलेज कैंपस में रिले अनशन शुरू होने पर भी गुरुवार से आमरण अनशन आंदोलनकारियों ने शुरू कर दिया है. स्थानीय विधायक व मंत्री सोमेन महापात्र ने कॉलेज जाकर आंदोलनकारियों से मुलाकात की.