सुरेश मिश्रा बनेंगे चेयरमैन

चापदानी नगरपालिकाहुगली. चापदानी नगरपालिका के चेयरमैन सुरेश मिश्रा बनेंगे. पार्टी ने आम सहमति से उन्हें इस पद के लिए चयनित किया है. वह तीसरी वार इस पद को संभालेंगे. उन्होंने वार्ड बदल कर 14 नंबर वार्ड से चुनाव लड़ा था और विजयी रहे थे. वह आगामी 25 तारीख को नगर पालिका हाल में शपथ ग्रहण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 9:05 PM

चापदानी नगरपालिकाहुगली. चापदानी नगरपालिका के चेयरमैन सुरेश मिश्रा बनेंगे. पार्टी ने आम सहमति से उन्हें इस पद के लिए चयनित किया है. वह तीसरी वार इस पद को संभालेंगे. उन्होंने वार्ड बदल कर 14 नंबर वार्ड से चुनाव लड़ा था और विजयी रहे थे. वह आगामी 25 तारीख को नगर पालिका हाल में शपथ ग्रहण करेंगे. लेकिन वाइस चेयरमैन कौन बनेगा इसका कोई सिद्धांत नहीं बन पाया है. सूत्रों के मुताबिक पिछले बोर्ड में अल्पसंख्यक वाइस चेयरमैन थे. इसलिए इस बार बहुसंख्यक को वाइस चेयरमैन पद देने की मांग उठी है. इस कारण यह मामला खटाई में पड़ गया है और इस काम के लिए तीन लोगांे का नाम सामने आया है. इनमंे जेल में बंद रिकॉर्ड वोट से विजयी 3 नंबर वार्ड के पार्षद विक्र म गुप्ता , 4 नंबर वार्ड से मोहमद नसीम व 10 नंबर वार्ड से उमर अंसारी हैं. इन नामों को पार्टी के पास तय करने के लिए भेज दिया गया है. 22 सदस्यीय पालिका बोर्ड में तृणमूल कांग्रेस को 13 सीट मिली है. 15 नंबर वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार सिकांत मंडल को इसी दिन तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक निर्दल से विजयी जीतेन्द्र सिंह और पप्पू जायसवाल समेत कुल तीन लोग ने सुरेश मिश्रा से मिल कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की बात कही है लेकिन कुछ कारण की वजह से उन्हें इस दिन पार्टी में शामिल नहीं किया जायेगा. थोड़े दिन बाद विधायक मुज़फ्फर खान की मौजूदगी में उन्हें पार्टी में शामिल किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version